मुख्यमंत्री शामिल होंगे लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले में
जांजगीर-चांपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल छ: फरवरी को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कल छ: फरवरी को दोपहर 2.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जगदलपुर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर पहुंचेंगे और यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के मैदान में आयोजित जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।