8 जलागारो की संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित होगी
रायपुर। रावणभाठा फिल्टर प्लांट परिसर स्थित निगम के 80 एमएलडी प्लांट के सरिता सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने एवं 750 एमएम व्यास वाली पाईप लाईन का लीकेज संधारण के कारण 5 फरवरी को डंगनिया, गुढियारी, गंज, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी के जलागारों में पानी का भराव नहीं होने के कारण संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रही। 6 फरवरी को सुबह नियमित जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।