सफाई व्यवस्था सुधारने अधिकारियो को दिये महापौर ने निर्देश
रायपुर। महापौर श्री प्रमोद दुबे ने नगर निगम जोन 4 व 7 के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर बाजार क्षेत्र में प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए वस्तुतिस्थिति की जायजा लिया।
महापौर ने जयस्तंभ चौक के पास एवं लालगंगा परिसर के पास कचरा व गंदगी फैली हुई देखकर अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की। जोन 4 व 7 के अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्र में गंभीरता व ईमानदारी से निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था में जनअपेक्षित सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही कदापि सहन नहीं की जायेगी।