30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ,बताये सुरक्षा के गुर
जगदलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह यातायात विभाग ने 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन बस्तर एसपी डी श्रवण ने रिबन काटकर किया गया। बस्तर एसपी डी श्रवण ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जीवन रक्षा के लिए मनाया जाता है। सड़क सुरक्षा में आम जनों को उनकी सुरक्षा व नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को पाम्प्लेट, अनाउंसमेंट व निशुल्क ट्रैफिक कार्ड देकर अवगत कराया गया। कार्यक्रम पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया। यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 7 दिनों तक चलेगा। इसमें आने वाले सात दिनों तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम करते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी।