केबिनेट की बैठक 5 को,महत्वपूर्ण फैसले को मिल सकती है मंजूरी
रायपुर। यूपी-बिहार के दौरे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर राजधानी वापस लौट आए। इधर 8 फरवरी से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र के पूर्व कल मंत्रिमंडल की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने के संकेत मिल रहे हैं।बजट सत्र के पूर्व कल 5 फरवरी को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बजट को लेकर जहां चर्चा होगी तो वहीं बजट में शामिल विभिन्न विषयों को लेकर भी मंत्रणा होगी। जानकारों की माने तो बैठक में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में शामिल मुद्दों, इसके लिए राशि के प्रावधानों को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी। बजट में ऐसे प्रस्ताव निश्चित रूप से शामिल हो सकते हैं, जिनका संबंध जनघोषणा पत्र से होगा। इसके अलावा शिक्षाकर्मियों के मुद्दों पर तथा अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।