विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत का दौरा कार्यक्रम
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत चार फरवरी को जिला मुख्यालय जांजगीर आयेंगे और आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. महंत चार फरवरी को दोपहर 2.55 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सरगुजा जिले के मैनपाट से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.35 बजे जांजगीर स्थित हेलीपेट पहुंचेंगे। तत्पश्चात डॉ. महंत जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात डॉ. महंत चांपा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत पांच फरवरी को प्रात: 9.30 बजे चांपा से बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।