बीएसयूपी आवासीय परिसर में नालियों की सफाई
रायपुर। जोन 2 स्वास्थ्य विभाग के अमले ने विशेष गैंग भेजकर सडडू क्षेत्र में केन्द्र प्रवर्तित बीएसयूपी आवसीय योजना परिसर के नालियो की विशेष अभियान चलाकर सघन सफाई करवायी। विशेष सफाई अभियान का वहां पहुंचकर जोन 2 कमिश्नर संतोष पांडे ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।