लक्ष्मीनगर व अरमान नाला से निकाले गए जलकुंभी
रायपुर। लक्ष्मीनगर क्षेत्र की बस्ती में सार्वजनिक नालियो की सफाई मित्रो का जोन स्तर पर विशेष गैंग भेजकर नालियो की तले तक सघन सफाई की गई व बडी मात्रा में कचरा नालियो से बाहर निकालकर निकास मुहाने खोलकर सुगम बनाया।
इसी प्रकार राजातालाब में स्थित अरमान नाला की थ्रीडी लगाकर सघन सफाई विशेष अभियान चलाकर करवायी एवं अरमान नाले के भीतर उग आयी जलकुंभी को हटाकर नाले की बाधित हो गई निकास व्यवस्था को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बहाल करने का कार्य किया। इस अभियान का जोन 3 कमिश्नर अरूण साहू ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।