सराफा गोलीकांड पर पुलिस को मिला अहम सुराग
रायपुर. सराफा लूटकांड पर पुलिस को कई अहम सुराग मिल चुके हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस को अपराधियों के गाड़ी का नंबर भी मिल चुका है. बीती रात लगभग 9 बजे तीन बदमाशों ने सुंदरनगर मैना ढाबा के पास सराफा कारोबारी पिता और पुत्र से मारपीट कर लाखों के जेवरात लूट लिए.बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कारोबारी पिता जसराज सोनी और पुत्र मोहित सोनी को गोली मारकर घायल भी कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तस्दीक में जुटी हुई थी. पुलिस इस बिंदु पर ध्यान केंद्रित कर रही थी कि रेकी करने के बाद इतने पुख्ता तरीके से घटना को अंजाम दिया जा सकता है। मतलब पेशेवर व जानकार लोगो ने ही घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही पुलिस इस मामले पर खुलासा करेगी।
