आम आदमी पार्टी के यूथ विंग अध्यक्ष निर्वाणी ने दिया इस्तीफा
रायपुर। आम आदमी के युवा नेता सौरभ निर्वाणी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी स्थापित नहीं हो सकी. इस्तीफे के लिए सौरभ निर्वाणी ने पार्टी की विफलता को कारण बताया है.आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार को सहयोग करने के लिए पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा था. सौरभ ने कहा है कि पार्टी छत्तीसगढ में विकल्प के तौर पर स्थापित होने में विफल रही है. इसलिए वो पार्टी में अपने पद और सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
