सेक्टर आफिसरों की बैठक आज
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दास संयुक्त रूप से दो फरवरीद को दोपहर दो बजे से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में होगी। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन में संवेदनशील और वेबकास्टिंग मतदान केन्द्रों के संबंध में चर्चा की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे ने आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।