न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने वाले हैं। दुनिया भर के करोड़ों हिंदुओं के लिए यह गर्व का क्षण होगा। यह मामला करोंड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। लेकिन कुछ लोग 5 अगस्त तक भारत को बदनाम करने की तैयारी में जुट गए हैं। पाकिस्तानी सेना और ISI से जुड़े लोग आर्टिकल 370 खत्म करने की वर्षगांठ पर 5 अगस्त तक सोशल मीडिया पर प्रोपगैंडा फैलाने में लग गए हैं।
देखा जाये तो ये पूरा प्लान पाक सेना और ISI प्रायोजित है लेकिन इनके चहते इस झूठे प्रचार को देश में बढ़ चढ़ के सोशल मीडिया से किस तरह फ़ैलाने में लगे है देखिए ….
Plan of Series of events & visits leading up to 5th Aug. are planned by ISI and Pak Army to pollute social media environment with their false propaganda to use 5th august ( Anniversary of abrogation of art. 370 in J&K)
But Pakistan can't hide the fact; POJK is Indian territory. pic.twitter.com/ZwuDYi5ZIT— TEAM BHARAT (@TeamBharat_) July 27, 2020
https://twitter.com/Abhishe01818945/status/1287734672194035712?s=20
#राम_मंदिर_निर्माण शुरू हो रहा है, वामपंथियों के पेट में मरोड़ उठनी शुरू हो गई। सांसद बिनय बिस्वम ने चिट्टी सवाल उठाया है कि @DDNational कैसे 5 अगस्त का कार्यक्रम लाइव दिखा सकता है। ये सेकुलर नहीं।
2013 में हमने पोप के चुनाव की प्रक्रिया 2 घण्टे लाइव दिखाई थी वो सेकुलर था ? pic.twitter.com/uTHCYUVzF8— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) July 27, 2020