ट्राई के नए नियमों के विरोध में केबल टीवी ऑपरेटरों ने किया ब्लैक आउट

ट्राई के नए नियमों के विरोध में केबल टीवी ऑपरेटरों ने किया ब्लैक आउट

रायपुर। प्रदेशभर के केबल टीवी ऑपरेटर शुक्रवार से हड़ताल पर हैं. ट्राई के नए नियमों के विरोध में केबल टीवी ऑपरेटर ने ब्लैक आउट किया है. छत्तीसगढ़ में लगभग 250 केबल ऑपरेटर हड़ताल पर हैं, जिनके लगभग 2.50 लाख केबल कनेक्शन हैं.

केबल ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष सुबोध कटियार ने कहा, ये हमारा एक दिन का सांकेतिक धरना है. ट्राई द्वारा चैनलों पर जो एमआरपी लागू की गई है, उससे उपभोक्ताओं का भला नहीं होगा. चैनलों का रेट तीन से चार गुना महंगा होने वाला है. हम इस आधार पर कह रहे है कि क्योकि जो ट्राई ने लिस्ट जारी की गई है, उसमें जो पे चैनल पहले दो या तीन रुपये में हुआ करते थे, वो 18-19 रुपए तक पहुंच गया है. इससे उपभोक्ताओं की जेब कटेगी. तीन सौ चैनलों का प्रसारण तीन सौ रुपये में हुआ करता था, वह अब 700 रुपए के ऊपर जाएगा. डॉ. कटियार ने कहा प्रसारण की कीमतों में ही बढ़ोतरी का विरोध करते हुए प्रसारण बंद किया. उपभोक्ता इससे परेशान होंगे इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

डॉ. कटियार ने बताया कि ट्राई के नए नियमों के तहत जिस प्रकार मोबाइल सिम उपभोक्ता पहल पैसा देकर मोबाइल पर इनकमिंग आउटगोइंग की सर्विस प्राप्त करता है, उसी प्रकार अब केबल उपभोक्ताओं को पहले मासिक भुगतान करने के बाद ही चैनल देखने की सुविधा मिलेगी. वहीं अब केबल आपरेटर किसी भी प्रकार का अपने उपभोक्ताओं को डिस्काउंट नहीं दे सकेंगे. अब आप किसी भी कंपनी की केबल डीटीएच सर्विस इस्तेमाल करें, उसका भुगतान आपको पहले करना पड़ेगा.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.