शीतलहर के कारण प्रथम पाली में कक्षाएं 8 बजे से होगी संचालित
मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने शीत लहर को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त शालाओं के प्राचार्यो एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रथम पाली में संचालन का समय प्रात: 7.30 बजे के स्थान पर 8 बजे से अपरान्ह 11.30 बजे तक किया है। उक्त व्यवस्था 10 फरवरी 2019 तक लागू होगी तथा 11 फरवरी 2019 से शाला पूर्ववत शासन के निर्देशानुसार समय पर संचालित होगी।