भाठागांव के ग्रामीणों ने किया जोन दफ्तर का घेराव
रायपुर। राजधानी के भाठागांव चौक से बाजार और निगम के जोन दफ्तर को हटाने गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जोन कार्यालय का घेरा किया। ग्रामीण काफी देर तक सड़क पर भी बैठ गए थे जिस वजह से चक्काजाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी।
भाठागांव के निवासियों का कहना है कि यहां बाजार के सामने ही निगम द्वारा नया जोन दफ्तर बनाया जा रहा है। बड़ा बिल्डिंग बनने से बाजार घीर जाएगा। अभी भी बाजार का क्षेत्रफल काफी छोटा है, जिस वजह से सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे बैठकर व्यापार करते हैं। सड़क पर बाजार लगने से यहां हमेशा सड़क जाम हो जाता है। जिससे जाने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि बाजार स्थल एवं जोन दफ्तर दोनों का जगह बदला जाना जाहिए। उक्त स्थान पर पहले से राजस्व विभाग का जर्जर भवन था। जिसे तोड़कर नया जोन कार्यालय बनाया जा रहा है। इस बिल्डिंग का ग्रामीण काफी दिनों से विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इसका विरोध करते हुए कमीश्नर को पहले भी शिकायत किए थे। जिसके बाद काम रोक दिया गया था।
लेकिन आज फिर से काम शुरू कर दिया गया। जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण एवं बाजार के व्यपारी वहां जमा हो गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने युवा नेता ब्रम्हानंद सोनकर के नेतृत्व में जोन कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। भीड़ दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस बीच जनप्रतिनिधि कमीश्नर विनय मिश्रा से मिलने पहुंचे और अपनी बात रखी। कमीश्नर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सभी मिलकर इस समस्या का हल निकालेंगे।