पुलिस भेजेगी मोबाइल में चालान

पुलिस भेजेगी मोबाइल में चालान

रायपुर। सड़कों पर बेतरतीब गाडि़यां चालाने वालों की अब खैर नहीं है। परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने, चकमा देकर फरार होने वाले वाहन चालकों का चालान अब सीधे वाहन मालिक के घर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से पहुंच जाएगा।

चालान शुल्क अदा न करने पर वाहन मालिक फिटनेस, रिनुअल, ट्रांसफर आदि काम नहीं करा सकेगा। ऐसे वाहन मालिकों के लिए परिवहन विभाग हैण्ड हेल्ड नामक डिवाइस ला रहा है। इस डिवाइस के आ जाने से वाहन मालिक को चालान पटाने के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगा। डिवाइस के माध्यम से मौके पर ही चालान के रसीद की प्रिंट मिल जाएगी। इससे वाहन मालिकों द्वारा अधिक पैसा वसूली की आशंका खत्म हो जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि टेस्टिंग के लिए एक डिवाइस लाई गई है। वर्तमान में टेस्टिंग चल रही है।

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वाहन चालक यातायात और परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर गाडि़यां चला रहे हैं। सिग्नल तोड़ते, ओवरलोड वाहन फर्राटे भर रहे हैं। ऐसे चालकों के पकड़े जाने पर ही कार्रवाई होती है। यदि वह फरार हो गए तो अधिकारी चाह कर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाते। परिवहन विभाग ने अब हैण्ड हेल्ड नामक डिवाइस लाई है। इसमें ई चालान नामक एप इनबिल्ट रहेगा। यह डिवाइस राजधानी के चौराहों पर खड़े यातायात के कर्मचारी तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास रहेगी।

इसमें ई चालान नामक एप में जैसे ही गाड़ी नंबर इंटर किया जाएगा, वाहन चालक की सारी कुंडली सामने आ जाएगी। क्योंकि परिवहन विभाग अब वाहन चालकों का डाटा वाहन फोर और सारथी नामक सॉफ्टवेयर में इक्_ा कर रहा है। यदि वाहन चालक लगातार तीन बार नियमों को तोड़ता है तो उसका लाइसेंस खुद ब खुद रद्द हो जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.