प्रथम लेबल जांच के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित
जांजगीर-चाम्पा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा एक फरवरी से जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जाएगा। इस संबंध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को ईव्हीएम मशीनों के प्रथम लेबल जांच के दौरान उपस्थित होने का आग्रह किया है।