बकायादारों से एक लाख 63 हजार वसूली कर मण्डी निधि में कराया गया जमा

बकायादारों से एक लाख 63 हजार वसूली कर मण्डी निधि में कराया गया जमा

मुंगेली। कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली में निर्मित शापकम गोदाम तथा सेण्ड्रीशाप को वर्ष 2012-13 तथा 2013-14 में नीलामी के माध्यम से आबंटित किया गया था, जिसमें आबंटितों द्वारा अनुबंध निष्पादन (रजिस्ट्री) नहीं कराया गया था एवं विगत डेढ़-दो वर्षो से किराया बकाया रहा। जिसे भार साधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली श्री अमित गुप्ता के द्वारा संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये गोदाम सील कर जमा प्रीमियम राशि राजसात कर गोदाम खाली करने हेतु अंतिम नोटिस जारी किया गया। गोदाम सील होने के भय से आबंटितों द्वारा गोदाम का नियमानुसार अनुबंध विलेख कर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण कराया गया तथा लंबित किराया नियमानुसार ब्याज सहित बकायादारों सेण्ड्रीशाप क्र. डी-09 नरेन्द्र लूनिया से 16442 रूपये, शापकम गोदाम क्रं. सी.-10 संतराम देवांगन से 57000 रूपये, वर्धमान मिलिंग इण्ड. शापकम गोदाम क्रं. बी.-01 से 21948 रूपये, दौलत रावलानी शापकम गोदाम क्र. सी.-28 से 26460 रूपये तथा शापकम गोदाम क्रं. सी.-08 कृष्णा आर्य से 41649 रूपये कुल 163499 रूपये वसूली किया जाकर मंडी निधि में जमा कराया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.