श्रद्धा विहार कालोनी में अवैध प्लाटिंग पर रोक
रायपुर। बोरियाखुर्द के श्रद्धा कालोनी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किये जाने की जनशिकायत सही मिली इसे गंभीरता से लेते हुए प्लाटिंगकर्ता द्वारा अवैध रूप से निर्मित की गई मुरम रोड को थ्रीडी के माध्यम से काटकर मुरम को जप्त किया गया। लगभग 1 एकड क्षेत्र में की गई अवैध प्लाटिंग के संबंधित भू स्वामी की जानकारी प्राप्त करने जोन 6 कमिश्नर विनय मिश्रा ने रायपुर तहसीलदार को तत्काल पत्र लिखकर कार्यवाही हेतु शीघ्र जानकारी देने अनुरोध किया गया है। तहसीलदार कार्यालय से जानकारी आते ही आयुक्त के आदेशानुसार जोन 6 नगर निवेश विभाग द्वारा अभियान चलाकर निगम अधिनियम के तहत संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता पर कार्यवाही की जाकर एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।