मोर रायपुर को स्वच्छ सुन्दर बनाने महापौर ने मांगा सहयोग
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने राजधानीवासियों से मोर रायपुर को अपनत्व की भावना के साथ स्वच्छ और सुन्दर बनाने में आगे आकर सकारात्मक सोच के साथ सक्रियता से भागीदारी दर्ज करवाने का आव्हान किया।
महापौर ने कहा कि कोई भी नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत मोर रायपुर शहर को स्वच्छता में उच्च स्तर पर लाने के लिये अपनी भागीदारी सहजता से प्रदान कर सकता है। अपने स्मार्ट फोन पर मोबाईल नंबर अंकित करने के पश्चात स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित लिंक में स्वच्छता से संबंधित जानकारी देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।