राजधानी में चोरी के कुछ और मामले

राजधानी में चोरी के कुछ और मामले

रायपुर। गुढिय़ारी इलाके में एक घर और एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। सिविल लाइन और टिकरापारा थाने के अंतर्गत भी चोरी के मामले सामने आए। दुकान से नकदी और मोबाईल फोन चोरी किया गया। घर से नकदी, स्कूल सर्टिफिकेट के अलावा एटीएम काड्र्स व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय नगर के आकाश गोदाम के पास राधे राधे मोबाईल दुकान में रविवार रात चोरी हो गई। चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के भीतर घुसा और वहां रखा दो मोबाईल सेट के अलावा नकद 3500 रूपए लेकर भाग गया।दुकानदार विजय अग्रवाल ने सोमवार को गुढिय़ारी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई।

गुढिय़ारी थाने के अंतर्गत एक घर में चोरी का मामला भी सामने आया है। झाबक फैक्ट्री के पास महालक्ष्मी कंपनी के मजदूर सोए हुए थे तभी किसी ने घर में घुस कर किसी ने चार बैगों में रखा हुआ पैसा निकाल लिया। चोर ने करीब 60 हजार रूपए नकदी की चोरी की। जसवंत कुमार यादव के स्कूल व अन्य सर्टिफिकेट भी चोरी कर लिया गया। बाइक के ओरिजनल दस्तावेज व एटीएम और बैंक पासबुक वगैरह भी चोरी कर लिया गया। अरूण कुमार मरकाम ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

सिविल लाइन थाने के अंतर्गत एक घर में घुसकर फ्रीज के उपर रखा मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया। लोधीपारा चौक तरूण नगर में रहने वाले एजाज कुरैशी के घर में रखा मोबाईल फोन किसी ने बुधवार को दिन में चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत पुलिस में सोमवार को की गई। टिकरापारा थाने के अंतर्गत देवारडेरा के पास एक सायकल की सीट पर रखा मोबाईल सेट चोरी कर लिया गया। सूरज कुमार विश्वकर्मा ने मोबाईल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.