लोधी समाज ने किया सीएम भूपेश बघेल का सम्मान
भिलाई। पाटन विकासखण्ड के ग्राम मोतीपुर में सीएम का सम्मान किया गया, जिसमें लोधी समाज के सामुदायिक भवन जो नवनिर्मति भवन का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर मंच में उपस्थित अध्यक्ष जिलापंचायत राजनांदगांव चितलेखा वर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के बलिदान दिवस 20 मार्च को राज्य में शासकीय अवकाश घोषित किया जाए।अंचल वासियो ने मोतीपुर स्थित सामुदायिक भवन के सामने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की मूर्ति स्थापना सहित चौक का नाम वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी करने की मांग की। उपस्थित सामाजिकजनों ने मोतीपुर में सामाजिक सभागार निर्माण कराने सीएम से मांग किया।