कंपनियों से निवेश राशि वापस दिलाने हेतु प्राप्त आवेदनों पर होगी कार्यवाही

कंपनियों से निवेश राशि वापस दिलाने हेतु प्राप्त आवेदनों पर होगी कार्यवाही

मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डी. सिंह ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली को स्मरण पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत कंपनियों में निवेश राशि वापस दिलाये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि आवेदकों द्वारा 38 लाख 44 हजार 836 रूपये का निवेश विभिन्न कंपनियों में किया गया है। परिपक्वता अवधि पश्चात कंपनी द्वारा राशि वापस नहीं की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोहभ_ा के काशीराम यादव 18 हजार रूपये, ग्राम धमनी के अंजनी बाई वर्मा एवं शिवाधर वर्मा ने 24-24 हजार रूपये सनराईज इन्फ्रा, कार्पो. लि. जिनल आफिस-रायल पैलेस काम्पलेक्स, फस्ट फ्लोर, जी-55, विकास मार्ग लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली में जमा किया है। इसी तरह ग्राम धमनी सरगांव के कविता वर्मा ने 15 हजार रूपये ओलम्पस एग्रोटेक (ई.) लि. ब्लॉक नं.ए एफएफ/8 1 फ्लोर, गीके माईलस्टोन, न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में जमा किया है। ग्राम धमनी सरगांव के विरेन्द्र साहू ने 13 हजार 450 रूपये बीएनजी ग्लोबल इंडिया लि. 11वां तल, आर.जी. ट्रेड टॉवर, बी-7, नेताजी सुभाष पैलेस, पीथमपुरा, न्यू दिल्ली में जमा किया है। ग्राम लिम्हा गीधा के विदेशीराम साहू एवं अन्य ने 10 लाख 80 हजार रूपये एवं परमहंस वार्ड मुंगेली के संतोषी तम्बोली ने 30 हजार रूपये पीएसीएल लि., 22, 3रा तल, अम्बा टॉवर, संसार चंद रोड, जयपुर, 302004, 7वां तल, गोपालदास भवन, 28 बाराखम्भा रोड, नई दिल्ली में जमा किया है। ग्राम खेढ़ा गीधा के हरिराम साहू ने 2 लाख 70 हजार 380 रूपये, ग्राम नवागांव (वेंकट), सुकली लोरमी के महेश सिंह राजपूत एवं अन्य ने 1 लाख 86 हजार रूपये, ग्राम खेढ़ा गीधा के तुलसी राम साहू ने 1 लाख 10 हजार रूपये, ग्राम लिम्हा गीधा के रामलोचन साहू ने 2 लाख 18 हजार 956 रूपये, ग्राम खेढ़ा, गीधा के संतोष साहू ने 1 लाख 87 हजार 40 रूपये, ग्राम लिम्हा गीधा के भूषण प्रसाद साहू, बेदराम साहू ने 2 लाख 21 हजार 210 रूपये, ग्राम ढ़ोठमा फरहदा के मुकेश कुमार साहू, रामप्रसाद साहू ने 5 लाख 61 हजार 300 रूपये, ग्राम भटगांव, पथरिया के केजहाराम साहू, होरीलाल साहू ने 4 लाख 15 हजार 500 रूपये तथा ग्राम भटगांव पथरिया के सौखीलाल साहू, शिवगोपाल ने 4 लाख 70 हजार रूपये एसपीएनजी लैण्ड प्रोजेक्ट एण्ड डेव्लपर्स ई.लि., 2रा तल, अक्षत टॉवर, पचपेड़ी, नाका रायपुर में जमा किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.