एसआईटी जांच का जोगी कांग्रेस ने किया स्वागत
रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले की एसआईटी जांच के आदेश का जोगी कांग्रेस ने स्वागत किया है. जोगी कांग्रेस ने कहा कि जांच का स्वागत करते है,जांच करानी चाहिए, जो टेप सामने आया था उससे राजनीतिक उथल पुथल हुई थी. इससे पहले बीजेपी की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया था कि सरकार सभी मामलों की एसआईटी जांच करवा ले हमें कोई दिक्कत नहीं है.
अब जोगी कांग्रेस ने कहा है कि मंतूराम ने नाम क्यों वापस लिया था उसकी क्या मजबूरी थी ये सब जांच में सामने आना चाहिए. टेप सही है या गलत इसकी जांच की मांग हम भी कर रहे थे. निष्पक्ष जांच हो ताकि वास्तविकता सामने आ सके।