अंतागढ़ टेपकांड की एसआईटी जांच पर भाजपा को भी एतराज नहीं सोम 28 जनवरी, 2019 भारत न्यूज़ अंतागढ़ टेपकांड की एसआईटी जांच पर भाजपा को भी एतराज नहीं रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले की एसआईटी जांच के आदेश के बाद भाजपा का बयान सामने आया है.ने उनकी ओर से कहा गया है कि सरकार सभी मामलों की एसआईटी जांच करवा ले हमें कोई दिक्कत नहीं है.