जगदलपुर के लालबाग मैदान में उद्योग मंत्री ने किया ध्वजारोहण
जगदलपुर। बस्तर जिले में 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारों और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में छोड़े। ध्वजारोहण के बाद मंत्री श्री लखमा ने कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली और पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण के साथ परेड का निरीक्षण किया। मंत्री श्री लखमा की ओर से कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली ने जनता के नाम जारी मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद श्री लखमा ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
समारोह में सत्रह टुकडि़यों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। ÓÓमार्चपास्टÓÓ की परेड कमाण्डर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मंजुलता बाज और सेकेण्ड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में ÓÓमार्चपास्टÓÓ किया गया। मार्चपास्ट के पश्चात् उद्योग मंत्री ने परेड में शामिल सीआरपीएफ महिला दल की नेतृत्वकर्ता सहायक उप निरीक्षक थानेश्वरी बोरदलई, सीआरपीएफ पुरुष दल के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक श्री अंजान कुमार, बीएसएफ टुकड़ी के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक श्री संजय शुत्रधर, आईटीबीपी के नेतृत्वकर्ता निरीक्षक श्री अजीत कुमार यादव, नेतृत्वकर्ता सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक श्री एसएस कुशवाहा, एसएसबी के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक श्री राहुल कुमार, आपीएफ के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक श्री अश्विनी मिश्रा, जिला महिला पुलिस बल की नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, जिला पुरुष पुलिस बल के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक श्री सत्यम चैहान, सीएएफ 19वीं वाहिनी के नेतृत्वकर्ता प्लाटून कमांडर श्री कैलाश देवांगन, नगर सेना दल के नेतृत्वकर्ता उप निरीक्षक श्री विकेश चैहान, कोटवार दल के नेतृत्वकर्ता हरिश बघेल, एनसीसी सीनियर बालिका दल की नेतृत्वकर्ता कु. शिखा मिश्रा, एनसीसी जूनियर बालक दल के नेतृत्वकर्ता श्री सीताराम मंडावी, एनसीसी जूनियर बालक दल के नेतृत्वकर्ता एस अजय राव, गाईड दल की नेतृत्वकर्ता ऋतु बघेल, स्काउट दल के नेतृत्वकर्ता गोलू कश्यप एवं बैंड दल के नेतृत्वकर्ता सहायक उप निरीक्षक श्री ईश्वरदास वानखेड़े से भेंट कर परिचय प्राप्त किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 15 विद्यालयों के 900 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम एवं संस्कार पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, शहीद भगत सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर क्रमांक-2 और माता रुक्मणी कन्या आश्रम डिमरापाल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही आईटीबीपी एवं सीआरपीएफ के श्वान दल द्वारा साहसिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत, पुलिस एवं होम गार्ड, वन विभाग, जेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशुधन विकास विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग (रेशम) विभाग, सहकारिता एवं खाद्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगर पालिक निगम जगदलपुर, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनएमडीसी, पीएमजीएसवाई, क्रेडा, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, कौशल विकास, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्यों की झांकी निकाली गई।
मार्चपास्ट के शस्त्रसहित वर्ग में प्लाटून कमाण्डर सीआरपीएफ ने प्रथम स्थान, प्लाटून कमाण्डर आईटीबीपी द्वितीय एवं प्लाटून कमाण्डर बीएसएफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में शामिल कोटवार दल को सांत्वना पुरस्कार किया गया। इसी तरह शस्त्र रहित वर्ग में एनसीसी सीनियर बालक ने प्रथम स्थान, एनसीसी सीनियर बालिका की प्लाटून ने दूसरा तथा गाईड दल एमएलबी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला एमएलबी-1 ने प्रथम, माता रूक्मणी कन्या आश्रम डिमरापाल ने दूसरा और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकी में सहकारिता एवं खाद्य विभाग को प्रथम, आदिवासी विकास विभाग को द्वितीय तथा विद्युत विभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
