विद्यार्थियो और पंचायत प्रतिनिधियों ने जाना कृषि की आधुनिक तकनीक
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देशानुसार कृषि की आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल के विद्यार्थियो एवं पंचायत प्रतिनिधियो द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि महाविद्यलाय का भ्रमण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विकासखण्ड डभरा के रमापति हायर सेकेण्डरी स्कूल चंद्रपुर के 64 विद्यार्थियो और जिले के 70 पंचायत प्रतिनिधियो ने कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि महाविद्यालय जांजगीर चांपा का भ्रमण किया और कृषि की आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों और पंचायत प्रतिनिधियो ने कृषि की आधुनिक तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर कृषि के क्षेत्र में और आगे बढऩे की बात कही। भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक श्री के.डी. महंत, कृषि विज्ञानिको, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम.आर. तिग्गा और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियो ने विद्यार्थियो और पंचायत प्रतिनिधियो को कृषि विज्ञान केन्द्र से संचालित गतिविधियो जैसे हाईटेक, पॉली हाउस, कृषि यंत्र का जीवन प्रदर्शन, मशरूम उत्पादन तकनीक, नींबू आम एवं अनार की मातृ रोपणी, बीज उत्पादन कार्यक्रम, अंजोला ईकाई एवं ड्रायकोडर्मा ईकाई के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कृषि विषय के महत्व और कृषि विषय लेकर अध्ययन करने से रोजगार के अवसर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियो और पंचायत प्रतिनिधियो के उत्साह वर्धन के लिए गु्रप फोटो भी लिया गया। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत अकलतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अन्वेश कुमार, डी.डी.एम. नाबार्ड के श्री अनुराग राय, लाईजनिंग आफिसर श्री नीरज कुमार भी उपस्थित थे।