बीजेपी की बैठक में फूटा पूर्व मंत्री का गुबार
रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर संगठन के आला नेताओं के सामने आज फट पड़े. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिहाज से बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया. चंद्राकर की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई. चर्चा है कि बैठक में सवाल इस बात को लेकर भी उठा है कि चुनाव हार चुके नेताओं को क्या जीतकर आने वाले सीनियर नेता रिपोर्ट करेंगे? दरअसल पिछले दिनों लोकसभा के लिए भाजपा ने प्रदेश स्तर पर कई अहम जिम्मेदारियां तय की थी. चुनाव प्रबंधन के लिहाज से संगठन ने तीन 11 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटते हुए विधानसभा चुनाव हारे हुए चेहरों को प्रभारी बना दिया.
