उपासने ने मीडिया प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा पार्टी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने मीडिया प्रभारी के काम-काज पर सार्वजनिक रुप से सोशल मीडिया में उंगलियां उठा दी. उपासने ने मीडिया प्रभारी नलीनिश ठोकने को पेड इम्पलॉयी बताते हुए आरोप लगाया है कि मीडिया प्रभारी प्रेस वार्ता की जानकारी सभी प्रवक्ताओं को नहीं देते हैं और चैनलों के डिबेट में गिने-चुने अपने चहेते लोगों को ही भेजते हैं. वाट्सअप के प्रेस और पालिटिक्स नाम के एक ग्रुप में टिप्पणी की. इस ग्रुप में प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी-विधायक और पत्रकार जुड़े हैं।इस मामले में सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि भाजपा का मीडिया विभाग एक सिंडिकेट बन गया है. प्रभारी डॉ अनिल जैन सहित वरिष्ठ नेताओं को शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. लोकसभा चुनाव के समय भी यही हाल रहा तो पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
