गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी पूर्ण
जांजगीर चांपा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस गरिमा और ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है। जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 1 के मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ और पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दास ने निरीक्षण किया और उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया।
कलेक्टर श्री बनसोड़ और पुलिस अधीक्षक श्री दास ने गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड की सलामी ली और की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस व नगर सेना के जवानों के साथ नगर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से मार्च पास्ट, व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री बनसोड़ ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी, पंडाल, बैरीकेट्स, पेयजल और बैठक, यातायात आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होनें गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक और गरिमामय रूप से मनाने लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक इंतजाम निर्धारित समय के पूर्व सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। ताकि स्कूली बच्चों और समारोह में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होनें कहा कि पूरे शहर तथा आस-पास के लोग गणतंत्र दिवस समारोह को देखने आते है। उनका भी ध्यान देने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 1 जांजगीर में 26 जनवरी को सवेरे 9 बजे प्रारंभ होगा। जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मुख्य अतिथि की असांदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में जिला पुलिस सशस्त्र बल, जिला महिला पुलिस सशस्त्र बल, नगर सेना, सहित नगर के विभिन्न स्कूलों के एन.सी.सी., स्काउट और गाइड के कुल 11 प्लाटून शामिल होंगे। परेड के बाद शहर के स्कूलों के लगभग सात सौ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति और लोकगीतों में रंगे सामूहिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस अवसर पर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकिया भी प्रस्तुत की जाएगी।
कलेक्टर श्री बनसोड़ ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत होने वाले सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया और उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ए.के. धृतलहरे, जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय उरांव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा नगरवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता श्री दीपक यादव और शिक्षक श्री सतीश सिंह ने किया।
00 छात्र-छात्राओं ने किया आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन