दो मवेशी तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
अंबागढ़ चौकी। पशु तस्करों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंदाटोला थाना पुलिस ने पशु तस्करी की सूचना मिलते ही बुधवार को जंगलपुर रोड के पास घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान मेटाडोर सीजी 08 एल 0419 में ग्यारह मवेशी को बरामद किया। वाहन चालक और उसके सहयोगी से पूछने पर अपना नाम टिकेश्वर साहू पिता नरेंद्र साहू और कमलेश बताया। आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत् न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।