राष्ट्रपति देंगे छत्तीसगढ़ को विधानसभा निर्वाचन-2018 का राष्ट्रीय पुरस्कार
रायपुर। छत्तीसगढ़ को हाल ही में हुए विधानसभा निर्वाचन-2018 में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से कल राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय पुरस्कार-2018 नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू यह पुरस्कार लेंगे। निर्वाचन कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए घोषित स्टेट कैटेगरी में यह राष्ट्रीय अवार्ड छत्तीसगढ़ राज्य को पहली बार मिल रहा है।