हजरत बाबा गुलाबुद्दीन शाह का उर्स 25 से
जांजगीर-चांपा। कौमी एकता कमेटी जांजगीर-नैला द्वारा अजरत सैय्यद बाबा गुलाबुद्दीन शाह का सलाना तीन दिवसीय उर्स 25 जनवरी से आरंभ होकर 27 जनवरी को सम्पन्न होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के संरक्षक रफीक सिद्धिकी ने बताया कि उर्स 25 जनवरी को प्रात: 9 बजे पचरम कुशाई से साथ आरंभ होगी। इसी दिन रात 8 बजे प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 26 जनवरी को रात 9 बजे से नौशाद आलम, अनीश रहीस साबरी द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया है। उर्स के दौरान 24 घंटा आम लंगर का आयोजित किया गया है। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे कुल शरीक के पातिया के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स को सफल बनाने के लिए कौमी एकता कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण जुटे हुये है।