जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह शासकीय कन्या महाविद्यालय जांजगीर में

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह शासकीय कन्या महाविद्यालय जांजगीर में

जांजगीर-चाम्पा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9वां राश्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह शासकीय जाज्जल्वदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर में आयोजित किया गया है। जिसका पंचवाक्य (थीम ) कोई भी मतदाता न छूटे निर्धारित किया है।

कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड, आईएएस की मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। जिसमें विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा आर.पी.दास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजीत वसंत, वनमण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता, सहायक कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी राहुल देव, अपर कलेक्टर ए.के.घृतलहरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा, मेनका प्रधान, एसडीएम जांजगीर अजय उरांव, प्राचार्य शा.टी.एल.कॉलेज संतोष अग्रवाल, प्राचार्य शा कन्या महाविद्यालय दिलीप शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कौशिक एवं सुधीर शराफ की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी देकर सम्मान, पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी.एल.ओ , नोडल अधिकारी, कैम्पस एंबेसडरों को सम्मानित किया जावेगा तथा उपस्थित सभी आगंतुको एवं मतदाताओ को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान में सहभागिता हेतु शपथ दिलाई जावेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.