दो आपदा पीडि़त को चार-चार लाख आर्थिक सहायता
बलौदाबाजार। प्राकृतिक आपदा से पीडि़त बलौदाबाजार तहसील के ग्राम अहिल्दा निवासी श्री परमेश्वर एवं कसडोल तहसील के ग्राम खपराडीह निवासी रामकुमारी को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद स्वीकृत की गई है। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी श्री जे पी पाठक ने सहायता राशि के भुगतान के लिए तहसीलदार को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र के धारा 6 के क्रमांक 4 के तहत स्वीकृत की गई है। विदित हो कि श्री परमेश्वर की माता हारबाई पति केजूराम की चिमनी के आग में जलने एवं रामकुमारी के पति श्री रामलाल केंवट चूल्हे के आग में जल जाने के कारण मृत्यु हो गई थी।