फारेस्ट गार्ड गौतम बन गया डिप्टी कलेक्टर
कवर्धा। छत्तीसगढ के वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी करने वाले गौतमचंद पाटिल पीएससी में सफल रहा। उन्होंने राज्य प्रशासनिक सेवा (पीएससी) परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अब उसका सपना पूरा हुआ और डिप्टी कलेक्टर के ओहदे पर काम करेगा। शंकराचार्य कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करते ही फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा दिलाई और नौकरी करने लगा। कवर्धा में फॉरेस्ट गार्ड रहते हुए लगातार पीएससी की पढ़ाई को जारी रखा।