सूने घरों में नगदी, सोने चांदी के जेवर चोरी
रायपुर। आमानाका थाने के अंतर्गत एक सूने घर से नकदी रकम और मोबाईल सेट चोरी का मामला सामने आया है। चोर बाथरूम की जाली तोड़कर भीतर घुसा। घर के लोग गुरूद्वारा गए थे उसी दौरान दिन में चोरी की गई। एक बैंक के सामने रखी गाड़ी की डिक्की से नकद रकम पार कर दिया गया। एक सूने घर का ताला तोड़कर जेवरों और नकदी की चोरी की गई।
उदया सोसायटी टाटीबंध में रहने वाले गुलजार सिंह के घर में सोमवार दोपहर हुई। गुलजार मेकनिक है जो उरला में काम करता है। दोपहर में वह अपनी पत्नी के साथ ढाई बजे के करीब टाटीबंध गुरूद्वारा गया था।घर में ताला लगा था। जब करीब सवा तीन बजे दोनो घर वापस घर पहुंचे तब पीछे का दरवाजा खुला था। कमरे के भीतर जाने से पता चला कि दो मोबाईल सेट नहीं था और पूजा कमरे के दान पेटी में रखा पैसा भी गायब था। दान पेटी में 15 हजार रूपए रखे थे। चोर बाथरूम की जाली तोड़कर घर में घुसा था। निकलते समय उसने घर के पीछे के दरवाजे का इस्तेमाल किया था। इसलिए दरवाजा खुला था। चोरी की शिकायत आमानाका थाने में दर्ज कराई गई।राजेन्द्र नगर थाने के अंतर्गत एक सूने घर का ताला तोड़कर जेवरों और नकद रकम की चोरी की गई। सर्वोदय नगर न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले देवनाथ सेन अपने परिवार के साथ ससुराल गया था। तब उसके घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। देवनाथ 17 जनवरी को बेलसोंडा गया। 19 जनवरी को पड़ोस के शांति सिंह ने चोरी की जानकारी दी। देवनाथ के सूने घर से चांदी के सिक्के, सोने के टाप्स, पायल व अन्य जेवर के अलावा आलमारी में रखा नकद 20 हजार रूपए चोरी कर लिया गया था।माना थाने के अंतर्गत अभनपुर मुख्य सड़क में खड़ी गाड़ी की डिक्की से चोरी कर ली गई। धरमपुरा में रहने वाले तोरण लाल पटेल ने बैंक से पैसे निकाले थे। बैंक के सामने रखी बाइक की डिक्की में 1 लाख 20 हजार रूपए रखे थे। गाड़ी छोड़ तोरण पानी पीने चला गया। जब वह वापस आया तब उसकी गाड़ी की डिक्की खुली थी और पैसे और पासबुक गायब था। घटना दोपहर सहकारी बैंक के सामने हुई।