कलेक्टर ने दिये उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर ने दिये उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारियों को निर्देश

मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि धान खरीदी कुछ दिन शेष है इसलिए नियुक्त नोडल अधिकारी उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करें तथा कोचिये, बिचौलियों पर निगरानी रखें। शासकीय अस्पतालों का अंतर्विभागीय अधिकारी निरीक्षण करेंगे, ताकि कमियों का पता लगाकर कार्यो में सुधार लाया जा सके। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार और मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं को सुने।

कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिकारी-कर्मचारियों का एनआईसी रूम में डाटा एंट्री कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कलेक्टोरेट परिसर स्थित डिस्प्ले बोर्ड में विभागवार विभागीय योजनाओं की प्रगति को प्रदर्शित करने अधिकारियों को निर्देश दिये। सोनपुरी से रजपालपुर सड़क का कार्य देखने मुंगेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये गये। उन्होने मुख्य सड़क डिवाइडर में पौधे लगाने और मिट्टी डालने कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और उद्यान विभाग के सहायक संचालक को आवश्यक निर्देश दिये। ओपन जीम के लिए नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये गये। उन्होने लोरमी एसडीएम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि सामुदायिक वन अधिकार पट्टा के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। लोकसभा निर्वाचन हेतु क्रिटिकल घटनाओं की सूची उपलब्ध कराने एसडीओपी को निर्देश दिये गये।

समय सीमा की बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल, विशेष जनशिकायत प्रकोष्ठ, शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों, भू-बंटन एवं भू-अर्जन के आवेदनों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, लोरमी एसडीएम श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.