मुख्यमंत्री के साक्षात्कार का प्रसारण आकाशवाणी से 20 जनवरी को
रायपुर। राज्य की नई सरकार के कार्यकाल के पहला महीना पूरा होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष साक्षात्कार आकाशवाणी से कल 20 जनवरी को सुबह 9.05 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रसारण आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से मीडियम वेव 981 किलो हर्ट्ज पर किया जाएगा। इसे छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्र एक साथ रिले करेंगे।