झुग्गी झोपड़ी के सदस्यों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
रायपुर। शंकरनगर स्थित राजीव भवन में आज झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर किरणमयी नायक, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, महापौर प्रमोद दुबे सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
आज झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अमजद ने सभी सदस्यों की ओर से फूलों के हार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि आज इस कार्यक्रम में मुझे भाग लेने का मौका मिला है। हम सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के आप सब मेहनत करे और ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जिताने का प्रयास करें। उन्होंने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद अमजद से कहा कि वे सभी जिलों का दौरा करे और वहां के समस्याओं से अवगत कराएं। जिससे झुग्गी झोपड़ी के साथियों को मूलभूत सुविधा प्रदान कर सके।