दस चक्का वाहन और ट्रेलर में भिड़ंत, खलासी की मौत
कोटा। ग्रामीण अंचल भरारी पावर प्लांट के पास शनिवार की सुबह रायपुर से कोयला लोडिंग कर बेलतरा कोल वाशरी जा रही थी, तभी अमलाई से रायपुर कोयला लोडिंग कर जा रही ट्रेलर गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर गाड़ी का खलासी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चालक घायल हो गया, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों ही वाहन चालकों का उपचार जारी है। फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रायपुर से ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एएस 7213 में कोयला लोडिंग कर बेलतरा कोल वाशरी जा रही थी। अभी वह भरारी पावर प्लांट के पास पहुंची थी कि अमलाई से कोयला लोडिंग कर 14 चक्का गाड़ी क्रमांक सीजी 16 सीके 2056 रायपुर जा रही थी। जब वह सुबह 4.45 बजे भरारी के पास पहुंची थी। जहां पर दोनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में 10 चक्का के खलासी उमेश सिंह उम्र 28 वर्ष नार्थ झगड़ा खांड मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चालक घायल हो गया।