नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली के हुनर हाट पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिट्टी चोखे का स्वाद क्या चखा, बिहार में उपले की आग की तरह अब राजनीतिक पारा तेज हो गया है। प्रधानमंत्री के लिट्टी चोखा खाने के बाद से इसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है क्योंकि इसी साल बिहार में चुनाव होने हैं। सोशल मीडिया हो या फिर राजनीतिक पंडित, सभी इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। वह इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के इस लिट्टी चोखे के स्वाद ने बिहार में विरोधियों को उनपर तंज कसने का मौका दे दिया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1230077171953070080?s=20
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध और स्वादिष्ट बिहारी खाना पसंद करने के लिए पीएम का धन्यवाद! क्योंकि बिहार के सीएम नहीं पूछ सकते, इसलिए मैं आपका ध्यान बिहार की उन जायज मांगों की ओर ले जाना चाहता हूं, जो काफी लंबे समय से लंबित हैं। विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ राहत कोष और “आयुष्मान भारत” का फंड।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी अचानक पहुंचे इंडिया गेट #HunarHaat. बिना किसी पूर्व सूचना, बगैर बड़ी सिक्योरिटी के। स्वयं पैसा देकर #लिट्टी_चोखा खाया, कुल्लड़ चाय पी। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था के उनके बीच प्रधानमंत्री घूम रहे हैं।#अद्भुत_प्रधानमंत्री_जी🙏@BJP4India pic.twitter.com/sG6ktNW3L9
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) February 19, 2020
वहीं तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी में एक ट्वीट करते हुए PM मोदी पर जोरदार हमला किया। तेज ने लिखा, “कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!” यानि कि कितना भी लिट्टी चोखा आप खाएंगे पर जो आपने धोखा किया है उसे बिहार की जनता नहीं भुलेगी।
Thank you respected PM for liking famous Bihari delicacy!
Since Bihar CM can’t ask, I would like to draw your kind attention towards Bihar’s legitimate share pending since quite long:
❗Special Status
❗Funds of special package
❗Flood relief fund
❗Funds of “Ayushman Bharat” https://t.co/Bs3wIstE2L— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2020
हालांकि सत्तापक्ष प्रधानमंत्री के लिट्टी चोखा खाये जाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहा है। भाजपा की सहयोगी और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने इसे बिहार की अस्मिता से जोड़ते हुए कहा कि हम बिहारियों के स्वादिष्ट व्यंजन को प्रधानमंत्री ने सम्मान दिया है। वहीं भाजपा भी इस से गदगद नजर आ रही है। प्रधानमंत्री के लिट्टी चोखा खाने वाले फोटो आज बिहार की लगभग सभी अखबारों में प्रमुखता से छपी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में बुधवार को अचानक पहुंचे, वहां लिट्टी-चोखा खाया एवं कुल्हड़ की चाय पी जिसका भुगतान उन्होंने खुद किया। प्रधानमंत्री ने ‘हुनर हाट’ में मौजूद एक स्टॉल पर रुककर लिट्टी-चोखा खाया जिसके लिए उन्होंने 120 रुपये का भुगतान किया।