मुख्यमंत्री को शिवरीनारायण महोत्सव का आमंत्रण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में पूर्व विधायक महंत श्री राम सुंदर दास के नेतृत्व में शिवरीनारायण से आए नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने अगले माह की 18 से 24 तारीख तक शिवरीनारायण में आयोजित शिवरीनारायण महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री गुरजीत सिंह, संदीप अग्रवाल, मनोज तिवारी, ब्रजेश केशरवानी, केशव सोनी, प्रकाश बंसल और कृष्णा केशरवानी शामिल थे।