कलेक्टर ने अटेचमेंट शिक्षकों की सूची मांगी
मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खण्ड शिक्षा अधिकारियों और खण्ड समन्वयकों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने हर संभव प्रयास करें। उन्होने स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार बीईओ और बीआरसी से अटेचमेंट शिक्षकों की सूची प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शालाओं में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत शेष बचे हुए सायकल का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि जर्जर शाला भवनों को तोड़वाने की कार्यवाही करें। विद्यालय में अध्यापन कार्य का नियमित निरीक्षण भी करें।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि अब तक 80 प्रतिशत पढ़ाई पूरी हो चुकी है। विशेषज्ञ शिक्षकों से टेस्ट परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र सेट तैयार कराया जाता है। प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक अध्यापन कार्य संपादित हो रहा है। स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने निकट के स्कूलों से आपस में समन्वय बनाकर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। बैठक में बताया गया कि 82 हजार विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन से और 90 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समुचित जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री एसके अम्बष्ट, लोरमी बीईओ श्री ओगरे, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अजय नाथ, खण्ड समन्वयक पथरिया श्री उपाध्याय, खण्ड समन्वयक मुंगेली श्री डहरिया सहित खण्ड समन्वयक उपस्थित थे।