पोस्टर वितरण हेतु एसडीएम को निर्देश

पोस्टर वितरण हेतु एसडीएम को निर्देश

मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि सभी मतदाताओं को पंजीकरण एवं मतदान की प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने के लिए जिले के सभी विधानसभाओं में वोटर गाइड की प्रतियां उपलब्ध कराई जा रही है। इनका वितरण बीएलओ के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त पोस्टर क्रमांक 01 सेल्फ गमिंग है जिसके बाहरी आवरण को सावधानी से पृथक कर प्रत्येक मतदान केंद्र लोकेशन पर एवं क्रमांक 02 निर्धारित स्थान पर चस्पा कराना है। विकासखण्ड लोरमी के लिए पोस्टर क्रमांक 01 मतदान केन्द्र लोकेशन के लिए 237 प्रति एवं पंचायत भवन के लिए 90 प्रति तथा पोस्टर क्रमांक दो 78 प्रति, विकासखण्ड मुंगेली के लिए पोस्टर क्रमांक 1 मतदान केन्द्र लोकेशन के लिए 225 प्रति, पंचायत भवन के लिए 80 प्रति तथा पोस्टर क्रमांक दो 108 प्रति तथा विकासखण्ड पथरिया के लिए पोस्टर क्रमांक 1 मतदान केन्द्र लोकेशन के लिए 100 प्रति, पंचायत भवन के लिए 66 प्रति तथा पोस्टर क्रमांक दो 60 प्रति उपलब्ध कराया गया है।

पोस्टर क्रमांक 2 को समस्त महाविद्यालय, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक, कोचिंग संस्थान, शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय, छात्रावासों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रोजगार कार्यालय, बड़े शॉपिंग काम्पलेक्स, बस स्टैण्ड के साथ-साथ ऐसे सभी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाना है। जहां 18 वर्ष या उससे अधिक युवा वर्ग की आवाजाही बनी रहती है। उन्होने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि इस कार्य हेतु अपने स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर तत्काल कार्यालय से पोस्टर प्राप्त करें एवं चस्पा करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.