पल्स पोलिया अभियान 3 फरवरी से
रायपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में आगामी 03 फरवरी को निर्धारित बूथों में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके अगले दो दिनों में दल द्वारा घर-घर भम्रण कर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वन तथा मानिटरिंग हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आगामी 21 जनवरी को अपरान्ह 03 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।