सुपेबेड़ा में जिला प्रशासन ने लगाया विशेष शिविर
गरियाबंद। जिला प्रशासन ने आज देवभोग विकासखंड के ग्राम सुपेबेड़ा में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस मौके पर रायपुर से पहुंची मेडिकल टीम ने किडनी पीडि़त लोगों की जांच कर आवश्यक चिकित्सिय परामर्श एव दवाई वितरण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. खुंटे एवं अपर कलेक्टर के.के.बेहार की उपस्थिति में विभिन विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आवेदन लिए गए। शिविर में श्रम, राजस्व, पंचायत, कौशल विकास, समाज कल्याण, खाद्य, क्रेडा, शिक्षा, वन, पीएचई, इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद थे। शिविर में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण के निर्देश जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिये गए। कौशल विभाग प्रशिक्षण हेतु 11 महिलाओं ने आवेदन दिये। वहीं मौके पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
रायपुर से पहुंची मेडिकल टीम में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत गुप्ता के नेतृत्व में किडनी प्रभावित 14 मरीजों की जांचकर उन्हें आवश्यक सलाह दी गयी। उन्होंने बताया कि अब हर 15 दिन में मेडिकल टीम सुपेबेड़ा पहुंचे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही चिकित्सा संबंधी सलाह रायपुर से सीधे मरीजों से बात कर दिया जा सके, ऐसी भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब किडनी मरीजों के स्थिति पहले से बेहतर एवं स्थिर है। आज इस शिविर मे आयुष विभाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग द्वारा भी शिविर लगाकर नि:शुल्क जांच, परामर्श व उपचार किया गया। आयुष विभाग द्वारा 36 और देवभोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लगाये गए शिविर में 50 ग्रामीणों का नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में रक्तचाप, शुगर, ब्लड टेस्ट, मलेरिया, क्रिटनीन व सेंपल टेस्ट लेकर परामर्श और दवाई दिया गया। शिविर में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंह, देवभोग के बी.एम.ओ. डॉ. सुनील भारती, डी.पी.एम डॉ. भूमिका वर्मा मौजूद थे।
शिविर में मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता फिलिप एक्का ने बताया की सुपेबेड़ा में शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि गांव में वाटर पाइप लाइन द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा 3 आर्सेनिक प्लांट और 3 आयरन प्लांट की स्थापना की गई है। 25 स्थलजल और 06 पानी टंकी के माध्यम से नियमित पानी दिया जा रहा है। शिविर में सरपंच सुनीता नायक सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।