मुख्यमंत्री आज अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 17 जनवरी को राजधानी रायपुर सहित रायगढ़ जिले के ग्राम उलखर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.20 बजे भिलाई-3 से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और वहां आयोजित आठवीं राष्ट्रीय हार्टीकल्चर कांग्रेस ’शेपिंग इंडियन हार्टीकल्चर’ का शुभारंभ करेंगे। श्री बघेल दोपहर 1.10 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.50 बजे रायगढ़ जिले के ग्राम उलखर (तहसील सारंगढ़) पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय रामनामी महासभा द्वारा आयोजित बड़े भजन मेले में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.30 बजे रायपुर लौटेंगे। वे शाम 6.15 बजे राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित शांति सरोवर में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.50 बजे साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दूसरी अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।