सबरीमाला मंदिर विवाद पर केरल सरकार का रूख शर्मानाक : केरल में बरसे पीएम मोदी

सबरीमाला मंदिर विवाद पर केरल सरकार का रूख शर्मानाक : केरल में बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में महिलाओं के प्रवेश को लेकर राज्य में मचे बवाल पर मंगलवार को केरल की वामपंथी सरकार और विपक्ष कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने पिनारई विजयन के नेतृत्ववाली लेफ्ट डमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार को हमला बोलते हुए कहा कि इतिहास में इसे “सबसे शर्मनाक व्यवहारों में से एक” कहा जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा- “हम जानते हैं कि कम्युनिस्ट देश के इतिहास, संस्कृति और धार्मिकता का आदर नहीं करते हैं। लेकिन कोई ऐसी कल्पना नहीं कर रहा था कि वे इस तरह से घृणा करेंगे। वे (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) अच्छ नहीं है। कांग्रेस के कई स्टैंड रहे हैं- वे संसद में कुछ कहते हैं लेकिन पथनमथिट्टा में कुछ और कहती है।”

पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हवाला दे रहे थे जिन्होंने हाल में कहा था कि वे इस मुद्दे और ओपन-एंड-शट पॉजिशन नहीं ले सकते क्योंकि दोनों पक्षों की बहस का तर्क है और वे इस मुद्दे पर फैसला केरल की जनता पर छोड़ते हैं। उन्होंने उससे पहले कहा था कि सबरीमाला मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत मिलनी चाहिए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.