अजीत जोगी की तबीयत में सुधार, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
रायपुर। तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। लिहाजा अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। भर्ती होने और कुछ देर चले इलाज से उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ। इससे डॉक्टरों ने उन्हें देर रात ही छुट्टी दे दी। श्री जोगी को बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के कारण शनिवार रात अस्पताल में भर्ती किया गया था। जेसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि अभी उनकी तबियत स्थिर है। उन्हें बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत थी जिसके बाद कल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।